Neglected Toilet Facilities in Pratappur Village Raise Health Concerns निर्माण से अब तक नहीं खुला सामुदायिक शौचालय का ताला, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsNeglected Toilet Facilities in Pratappur Village Raise Health Concerns

निर्माण से अब तक नहीं खुला सामुदायिक शौचालय का ताला

Balrampur News - ग्राम प्रतापपुर लुधौरी के कंपोजिट स्कूल के पास बना शौचालय दो साल से बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में पानी और बिजली नहीं है, जिससे उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है। गंदगी और अस्वच्छता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 5 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
निर्माण से अब तक नहीं खुला सामुदायिक शौचालय का ताला

जरवा, संवाददाता। विकास खंड गैंसड़ी के ग्राम प्रतापपुर लुधौरी में स्थित प्रतापपुर कंपोजिट स्कूल के निकट बनाए गए शौचालय को लेकर प्रशासनिक उदासीनता उजागर हो रही है। ग्रामीण मनोज, अब्दुल अली, ननके, मुस्तफा और अन्य लोगों ने बताया कि दो साल पहले बना शौचालय निर्माण से अब तक नहीं खोला गया। शौचालय में पानी व बिजली की सुविधा भी नहीं है। जिससे ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को खुले में शौच आदि जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय का ताला भी नहीं खुला और आस पास झाड़ियां उग आईं। साफ-सफाई न होने के कारण गंदगी की भरमार है।

इतना ही नहीं शौचालय के निकट ही सीवेज पाइप फटा हुआ है। यह स्थिति न केवल अस्वच्छता को बढ़ावा दे रही है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे भी उत्पन्न कर रही है। ग्रामीणों ने गांव में बने सार्वजनिक शौचालय का संचालन शुरू कराने की मांग की है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी गैंसड़ी अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय समूह की महिलाओं को हैंडओवर किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।