Youth Attacked with Knife Over Panchayat Election Rivalry in Bisauli युवक से मारपीट, चाकू से हमला कोर्ट के आदेश पर केस, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Attacked with Knife Over Panchayat Election Rivalry in Bisauli

युवक से मारपीट, चाकू से हमला कोर्ट के आदेश पर केस

Badaun News - बिसौली के गांव रायपुर जगमन में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते एक युवक बब्लू उर्फ यदुवीर सिंह के साथ मारपीट और चाकू से हमला हुआ। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
युवक से मारपीट, चाकू से हमला  कोर्ट के आदेश पर केस

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर जगमन में बीते पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई और चाकू से हमला किया गया। पीड़ित थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक गुहार लगाता रहा, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब इस मामले में बिसौली कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। गांव रायपुर जगमन के रहने वाले बब्लू उर्फ यदुवीर सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के सत्यपाल, सुरेंद्र, जुगेन्द्र और भूरे पुत्रगण रामचरण जो उसके पड़ोसी हैं, चुनावी रंजिश मानते हैं।

इनका एक रिश्तेदार दिनेश पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार था, जिसे परिवादी और उसके परिजनों ने वोट नहीं दिया था। इसी रंजिश के चलते दिनांक 19 सितंबर 2024 को सभी लोग बबलू के मकान के सामने खड़े होकर उसे गालियां देने लगे। जब बब्लू ने विरोध किया तो सभी लोग घर में घुस आए और लातघूसों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि सत्यपाल ने चाकू से हमला किया, जिससे बब्लू के हाथ में गंभीर चोट आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।