शुरू हुए साल भर के अखंड रामधुनी यज्ञ से वातावरण राममय
शुरू हुए साल भर के अखंड रामधुनी यज्ञ से वातावरण राममय

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित खाक चौक ठाकुरबाड़ी के यज्ञशाला में बीते 3 मई (वैशाख शुक्लपक्ष षष्ठी) से साल भर चलने वाले अखंड रामधुनी यज्ञ का सविधि शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही नौ दिवसीय नवाह रामायण पाठ की भी शुरुआत की गई है। इस पावन अनुष्ठान का संचालन रामायणी गणेश प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें गांव भर के महिला पुरुष श्रद्धालु उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यज्ञशाला में अखंड रूप से सीताराम-सीताराम नाम जप हो रहा है। जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया है। इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसे पूरी तरह संकल्प भाव के साथ बिना किसी चंदा या अर्थोपार्जन के आयोजित किया जा रहा है।
नाम जप करने वाले श्रद्धालु ही स्वयं श्रम, अर्थ सहयोग और यापक की भूमिका निभा रहे हैं। इस आयोजन की प्रेरणा बड़हिया निवासी स्व रामनाथ प्रसाद सिंह से जुड़ी है। जिन्हें क्षेत्र में रामधुनी यज्ञ का सूत्रधार माना जाता है। उन्हीं के द्वारा न केवल खाक चौक में बल्कि लखीसराय, जमुई, शेखपुरा व पटना जिलों में दर्जनों यज्ञशालाएं स्थापित की गई थी। जो आज भी रामधुनी परंपरा को जीवंत बनाए हुए है। इस अखंड यज्ञ के सुचारु संचालन हेतु महिला श्रद्धालुओं के लिए दिन की शिफ्ट और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए रात्रि की शिफ्ट निर्धारित की गई है। साथ ही वैकल्पिक यापक भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में अखंडता भंग न हो। ज्ञात हो कि प्रखंड के ही प्रतापपुर में बीते 12 वर्षों से चल रहे अखंड रामधुनी यज्ञ से प्रेरणा लेकर यह आयोजन शुरू किया गया है। नवाह पाठ के समापन पश्चात यह अखंड जप पूरे वर्ष निरंतर चलेगा। इस आयोजन में गणेश प्रसाद सिंह के साथ राघव नंदन सिंह, राशन देवी, विमला देवी, रेणु देवी, सूर्य नारायण सिंह, पप्पू सिंह, बच्चा सिंह, अजय सिंह, प्रहलाद सिंह, रामसजीवन शाही, संजय कुमार, गणेश कुमार, नरेश सिंह समेत अनेक श्रद्धालु सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।