Kidnapping Incident of Ajay Tiwari Police File Case Against Five Named Suspects in Ghoswati घोसवटी अपहरण कांड में बेटे ने कराया एफआईआर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsKidnapping Incident of Ajay Tiwari Police File Case Against Five Named Suspects in Ghoswati

घोसवटी अपहरण कांड में बेटे ने कराया एफआईआर

Balia News - सुखपुरा के घोसवटी निवासी अजय तिवारी का अपहरण हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अजय तिवारी की रात को कुछ बदमाशों ने अपहरण किया। पुलिस ने कई छापेमारी की हैं और कुछ लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 6 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
घोसवटी अपहरण कांड में बेटे ने कराया एफआईआर

सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के घोसवटी निवासी अजय तिवारी के कथित अपहरण की घटना में पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। अब तक कई जगहों पर छापेमारी करने के साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का प्रयास हो रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसवटी निवासी महामृत्युंजय तिवारी ने पुलिस को बताया है कि शनिवार की रात मेरे पिता 55 वर्षीय अजय तिवारी का कुछ लोग अपहरण कर ले गये।

उनका कहना है कि घटना के समय वह अपनी आटा चक्की में गेहूं की पिसाई कर रहे थे। इसी बीच रात करीब दो बजे एक लग्जरी वाहन तथा एक दर्जन बाइकों पर सवार होकर पहुंचे 20-22 हथियरबंद बदमाश अगवा कर ले गये। उनका कहना है कि 29 अप्रैल की रात रामप्रवेश यादव के यहां बारात आयी थी। देर रात कुछ युवक दरवाजे पर पहुंचे जहां पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपियों ने मुझे तथा मेरे पिता के साथ ही घर की महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में 30 अप्रैल को पुलिस ने घोसवटी निवासी चंद्रमा यादव, उसके दो पुत्रों शमशेर व अमित, हिमांशु यादव तथा खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर निवासी राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर चालान भी कर दिया। महामृत्युंजय का कहना है कि पहले दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए मेरे पिता का अपहरण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।