आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा म्यूनिसिपल बॉण्ड
Varanasi News - वाराणसी नगर निगम का म्यूनिसिपल बॉंड मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी घोषणा की। निगम को 50 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा, जिसे विकास परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता वाराणसी नगर निगम का म्यूनिसिपल बॉंण्ड मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगा। लखनऊ स्थित बापू भवन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की टीम यह प्रक्रिया पूरी करेगी। बाॉण्ड जारी होने की पूर्व संध्या पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इसकी घोषणा की। नगर निगम ने अधिकारिक बैंक के रूप में एचडीएफसी के साथ द्विपक्षीय समझौता भी किया है। महापौर ने कहा कि निगम के राजस्व में वृद्धि करते हुए विकास की सभी परियोजनाओं को गति मिलेगी। मंगलवार को लखनऊ के बापू भवन में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की टीम बॉण्ड जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगी।
वाराणसी नगर निगम को बाजार से 50 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिए यह तय किया जाएगा कि इस राशि पर नगर निगम किस दर से बाजार को ब्याज देगा। इसके लिए सोमवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और सीएफओ (मुख्य वित्त एवं लेखा अधिकारी) आत्मप्रकाशधर द्विवेदी लखनऊ रवाना हो गए। प्रयागराज, लखनऊ के बाद वाराणसी का म्यूनिसिपल बॉण्ड भी जारी होने जा रहा है। वाराणसी नगर निगम को ए प्लस प्लस रेटिंग भी हासिल हुई है। जिससे फंड जुटाने में मदद मिलेगी। बॉण्ड की राशि सिगरा में प्रस्तावित होटल और मल्टीलेवल कॉम्पलेक्स तथा पिपलानी कटरा में बनने वाले मल्टीलेवल कांपलेक्स पर खर्च होगी। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन, क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, रंजीत सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।