साइबर फ्रॉड की तलाश में बोचहां पहुंची दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने साइबर फ्रॉड के मामले में भुताने गांव का दौरा किया। एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी होने के बाद उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये की निकासी हुई थी। मोबाइल की...

बोचहां। साइबर फ्रॉड की तलाश में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह सोमवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर हथौड़ी थाना क्षेत्र के भुताने गांव पहुंची। उन्होंने बताया कि हजरत निजामुद्दीन स्थित सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और मोबाइल चोरी का मामला दर्ज है। बताया कि बीते दिनों दिल्ली के एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था। इसके बाद उस व्यक्ति के बैंक खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर ली गई। जांच के दौरान संबंधित मोबाइल का लोकेशन बिहार का मिला। उसके बाद बोचहां और हथौड़ी पुलिस की मदद से भुताने पहुंचे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस साइबर फ्रॉड की तलाश में आयी थी।
ग्रामीणों से पूछताछ की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।