छात्रा ने नाम बदलकर लिया कमरा, फर्जी आधार कार्ड लगाया
Aligarh News - लोधा में छात्रा और शिक्षक की प्रेम कहानी का अंत दुखद हो गया। दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का फैसला किया। छात्रा ने फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक किया। होटल प्रबंधन और पुलिस की जांच जारी है।...

लोधा (अलीगढ़), संवाददाता। छात्रा व शिक्षक की बेमेल प्रेम कहानी जब परवान नहीं चढ़ी तो दोनों ने साथ में जीवन खत्म करने का फैसला कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्रा ने नाम बदलकर कमरा बुक करवाया था। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड लगाया, जिसमें खुद को बालिग बताया। ऐसे में होटल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि नाबालिग लड़की को देखने के बावजूद बिना सत्यापन के कमरा कैसे दे दिया गया? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक करीब तीन साल से कोचिंग चला रहा थी। वहीं, किशोरी एक साल से उससे पढ़ रही थी।
इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। युवक के पिता ने बताया कि सुबह आठ बजे बेटा कोचिंग के लिए गया था। मगर लौटकर नहीं आया। जब घटना का पता चला चला तो दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। दोनों के परिजन होटल पर पहुंचे। छात्रा का शव देख उसके परिजन बेसुध हो गए। चीख-पुकार के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने स्टाफ व परिजनों से भी पूछताछ की। इसमें यही बताया गया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से बात कर रहे थे। यह होटल करीब डेढ़ वर्ष से स्थापित है। सोमवार को होटल में छह गेस्ट आए थे। सोमवार सुबह होटल मालिक अभिषेक ने खुद ही दोनों को एंट्री दी थी। 50 से अधिक होटल रडार पर लोधा व रोरावर थाना क्षेत्र में करीब 50 होटल है। इनमें केवल देह व्यापार का धंधा होता है। यहां स्कूल ड्रेस में भी छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। नाबालिग लड़कियों को फर्जी आधार कार्ड पर कमरा दे दिया जाता है। इससे आसपास के लोग भी परेशान रहते हैं। शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई को तैयार नहीं होती। कभी कभार अधिकारी होटल की जांच करने पहुंचते हैं तो उससे पहले ही युवतियों को पीछे के गेट से निकाल दिया जाता है। गांव सदलपुर निवासी एक युवक ने कई बार पुलिस को शिकायत की है। लेकिन, संज्ञान नहीं लिया गया। अब ये होटल पुलिस के रडार पर हैं। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस दोनों सुबह ही होटल में पहुंचे थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसे लेकर होटल संचालक को भी शक हुआ। लेकिन, जब शिक्षक के दोस्त होटल में पहुंचे तो उनकी सूचना ने सबके होश उड़ा दिए। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। छात्रा की मां को कॉल करने की चर्चा छात्रा की मां एक अस्पताल में नौकरी करती है। पिता नहीं है। चर्चा है कि युवक ने छात्रा की मां को भी कॉल किया था। कहा कि उसने लड़की को जहर दे दिया है। लेकिन, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि पहले किसकी मौत हुई?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।