a mismatched love story has a tragic end a teacher and a 14 year old student committed suicide in a hotel room बेमेल प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने किया सुसाइड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsa mismatched love story has a tragic end a teacher and a 14 year old student committed suicide in a hotel room

बेमेल प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने किया सुसाइड

होटल के कमरे में सोमवार को एक शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पास में सल्फाज के 2 पाउच पड़े मिले। 10 घंटे पहले ही दोनों ने कमरा बुक किया था। दोनों में लव अफेयर चल रहा था। शिक्षक ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके सुसाइड की जानकारी भी दी। इसी से घटना का पता चला।

Ajay Singh संवाददाता, अलीगढ़Tue, 6 May 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
बेमेल प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने किया सुसाइड

Teacher and Minor Girl student Suicide: अलीगढ़ में छात्रा और शिक्षक की बेमेल प्रेम कहानी जब परवान नहीं चढ़ी तो दोनों ने साथ में जीवन खत्म करने का फैसला कर लिया। दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित खेरेश्वर चौराहे के पास दि रॉयल रेस्पाइट होटल के कमरे में सोमवार को एक शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पास में सल्फाज के दो पाउच पड़े मिले। 10 घंटे पहले ही दोनों ने कमरा बुक किया था। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिक्षक ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके सुसाइड की जानकारी भी दी, जिसके बाद घटना का पता चला।

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के ज्वालाजीपुरम निवासी 25 वर्षीय चंद्रभान पुत्र प्रमोद सिंह ने मथुरा से बीटेक किया था। वर्तमान में वह एक स्कूल में शिक्षक था। साथ में सारसौल स्थित संतनगर में प्रोवीडेंसी में भी कोचिंग पढ़ाता था। वहीं, क्षेत्र के ही एक इलाके की 14 वर्षीय किशोरी भी उसी स्कूल में आठवीं की छात्रा थी। वह चंद्रभान से ट्यूशन भी पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार चंद्रभान की छात्रा से दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। इसे लेकर दोनों के परिवारों ने विरोध भी किया। करीब डेढ़ माह पहले दोनों को डांटा भी गया। लेकिन, बेमेल प्यार की कहानी चलती रही।

ये भी पढ़ें:प्रमोशन के लिए टीचर ढूंढ रहे शादी-संपत्ति के पेपर; नहीं बताया तो सैलरी भी रुकेगी

सोमवार को सुबह करीब आठ बजे चंद्रभान छात्रा को लेकर रोरावर थाना क्षेत्र के होटल में पहुंचा। यहां प्रथम तल पर कमरा नंबर 204 में दोनों ठहरे। इसी बीच चंद्रभान ने दिल्ली में रहने वाले एक दोस्त को वीडियो कॉल किया और जहर खाकर आत्महत्या करने की बात बताई। उस दोस्त ने यहां रहने वाले दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वे होटल पहुंचे और संचालक को घटना के बारे में बताया। शाम करीब छह बजे स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, मगर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। दरवाजा अंदर से बंद था। दूसरी चाबी से स्टाफ ने दरवाजा खोला।

छात्रा ने नाम बदलकर कमरा बुक कराया, फर्जी आधार कार्ड लगाया

पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्रा ने नाम बदलकर कमरा बुक करवाया था। इसके लिए फर्जी आधार कार्ड लगाया, जिसमें खुद को बालिग बताया। ऐसे में होटल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि नाबालिग लड़की को देखने के बावजूद बिना सत्यापन के कमरा कैसे दे दिया गया? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवक करीब तीन साल से कोचिंग चला रहा था। वहीं, किशोरी एक साल से उससे पढ़ रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। युवक के पिता ने बताया कि सुबह आठ बजे बेटा कोचिंग के लिए गया था।

50 से अधिक होटल रडार पर लिए गए

लोधा व रोरावर थाना क्षेत्र में करीब 50 होटल है। यहां स्कूल ड्रेस में भी छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। नाबालिग लड़कियों को फर्जी आधार कार्ड पर कमरा दे दिया जाता है। शिकायत के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई को तैयार नहीं होती। गांव सदलपुर निवासी एक युवक ने कई बार पुलिस को शिकायत की है। लेकिन, संज्ञान नहीं लिया गया। अब ये होटल पुलिस के रडार पर हैं।

शव देखकर परिजन हुए बेहोश

छात्रा का शव देख उसके परिजन बेसुध हो गए। चीख-पुकार के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने स्टाफ व परिजनों से भी पूछताछ की। इसमें यही बताया गया कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से बात कर रहे थे। यह होटल करीब डेढ़ वर्ष से स्थापित है। सोमवार को होटल में छह गेस्ट आए थे। सोमवार सुबह होटल मालिक अभिषेक ने खुद ही दोनों को एंट्री दी थी।

ये भी पढ़ें:यूपी में जमीन खरीदनी है? 42 जिलों में लागू हुआ नया सर्किल रेट, किसानों का फायदा

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

दोनों सुबह ही होटल में पहुंचे थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसे लेकर होटल संचालक को भी शक हुआ। लेकिन, जब शिक्षक के दोस्त होटल में पहुंचे तो उनकी सूचना ने सबके होश उड़ा दिए। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

छात्रा की मां को कॉल की चर्चा

छात्रा की मां एक अस्पताल में नौकरी करती है। पिता नहीं है। चर्चा है कि युवक ने छात्रा की मां को भी कॉल किया था। कहा कि उसने लड़की को जहर दे दिया है। लेकिन, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि पहले किसकी मौत हुई?

क्‍या बोली पुलिस

एएसपी और सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि शिक्षक और नाबालिग छात्रा ने होटल के कमरे में जहर खाकर आत्महत्या की है। पास में सल्फाज के पाउच मिले हैं। दोनों के परिजनों को उनकी दोस्ती की जानकारी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी किसी ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।