Young Woman Found Dead in Bag Near Hardua Bridge Police Investigation Underway गला घोंटकर युवती की हत्या, शव को बोरे में बंद कर फेंका, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsYoung Woman Found Dead in Bag Near Hardua Bridge Police Investigation Underway

गला घोंटकर युवती की हत्या, शव को बोरे में बंद कर फेंका

Aligarh News - हरदुआगंज में रजबहा के पास रविवार को एक बोरे में युवती का शव मिला। उसकी हत्या गले में दुपट्टा फंसा कर की गई थी। शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया है और पहचान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 6 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
गला घोंटकर युवती की हत्या, शव को बोरे में बंद कर फेंका

हरदुआगंज, संवाददाता। गांव हरदुआ स्थित रजबहा में पुल के पास रविवार को एक बोरे में युवती का शव मिला। गला में दुपट्टा फंसा था। उसी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई और शव को फेंक दिया। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सोमवार सुबह लोग रजबहा की पटरी पर टहल रहे थे तो कुछ लोग पुल की पटरी पर बैठे थे। एक युवक को टाट का बोरा दिखाई दिया, जो संदिग्ध लगा। युवक रजबहा में कूद गया और बोरे को खोल कर देखा तो उसकी चीख निकल गई।

बोरे में एक युवती का शव था। इसे देख लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। युवती की उम्र लगभग 22 साल है। उसने काले रंग का सलवार सूट पहन रखा है। गले में दुपट्टा से फंदा लगा हुआ था। जीभ बाहर निकली हुई थी। हरदुआगंज थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा। युवती की पहचान के लिए उसका फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिले के अलावा आसपास के थानों में इसकी सूचना भेज दिया दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।