लिक्विड प्लांट की टेस्टिंग पूरी, अब मरीजों को बेड पर मिलेगा ऑक्सीजन
Maharajganj News - महराजगंज के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में अब लिक्विड ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल परिसर में बना लिक्विड प्लांट तैयार हो गया है और इसकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। अब सभी...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अब जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल परिसर में बना लिक्विड प्लांट के टेस्टिंग कार्य पूरा हो गया है। दोनों अस्पतालों में सप्लाई भी शुरू हो गई है। ऐसे में बेड पर मरीज को लिक्विड ऑक्सीजन मिलेगा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल और 100 बेड वाले जिला महिला अस्पताल में हर रोज करीब 1100 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। बीमारी से गंभीर मासूम और गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को त्वरित इलाज देने के लिए आईसीयू की सुविध है। इनमें पाइप लाइन के माध्यम से मरीज को बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा है।
लेकिन अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर की जरूरत पड़ती थी। अस्पताल प्रशासन का हर माह गोरखपुर गीडा से सिलेंडर की खरीददारी करनी पड़ती थी। अस्पताल प्रशासन की पहल पर शासन ने 20 किलो कैलोरी क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया। कार्यदायी संस्था ने प्लांट तैयार कर अस्पताल प्रशासन को हैंडओवर कर दिया। टैंकर से प्लांट की टंकी में लिक्विड ऑक्सीजन फुल कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था के साथ इंजीनियर की टीम ने लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग कार्य पूरा कर लिया है। प्रेशर सामान्य होने के साथ ही पाइप लाइन के माध्यम से दोनों अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी शुरू हो गई है। हर वार्ड में लिक्विड ऑक्सीजन की मिलेगी सुविधा अस्पताल प्रशासन ने आईसीयू और एसएनसीयू के अलावा हर वार्ड में लिक्विड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोशिश तेज कर दी है। इसके लिए वार्डों में पाइप लाइन पहुंचाने का निर्देश दिया है। कार्यदायी संस्था हर वार्ड में पाइप लाइन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। बहुत जल्द अस्पताल के सभी वार्डों में ऑक्सीजन पाइल लाइन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है। आईसीयू और एसएनसीयू वार्ड में सप्लाई भी शुरू हो गई है। अन्य वार्डों में पाइप लगाने का कार्य तेज कर दिया गया है। बहुत जल्द ट्रॉमा सेंटर सहित सभी वार्डों में बेड पर लिक्विड ऑक्सीजन देने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे इलाज में बहुत सहूलियत होगी। डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस-जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।