youth abused her and then started following her car model reached police station in panic expressed her pain on fb live गालियां दीं, फिर कार के पीछे लग गए युवक, घबराहट में चौकी पहुंचीं मॉडल; FB लाइव में बयां किया दर्द, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsyouth abused her and then started following her car model reached police station in panic expressed her pain on fb live

गालियां दीं, फिर कार के पीछे लग गए युवक, घबराहट में चौकी पहुंचीं मॉडल; FB लाइव में बयां किया दर्द

एक स्कूटर सवार ने उन्हें गालियां दीं। पत्थर दिखाकर उन्हें भयभीत किया। आरोपित के तीन साथियों ने बाइक से उनकी कार का पीछा किया। घटना से वह बुरी तरह भयभीत हो गईं। कार दौड़ाकर अमर विहार पुलिस चौकी पहुंची। रात को सुनवाई न होने पर वह फेसबुक लाइव पर आ गईं।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, आगराTue, 6 May 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
गालियां दीं, फिर कार के पीछे लग गए युवक, घबराहट में चौकी पहुंचीं मॉडल; FB लाइव में बयां किया दर्द

आगरा के दयालबाग की रहने वाली मॉडल और एंकर पीएस गीत के साथ रविवार की रात दयालबाग मार्ग पर अभद्रता हुई। एक स्कूटर सवार ने उन्हें गालियां दीं। पत्थर दिखाकर उन्हें भयभीत किया। आरोपित के तीन साथियों ने बाइक से उनकी कार का पीछा किया। घटना से वह बुरी तरह भयभीत हो गईं। कार दौड़ाकर अमर विहार पुलिस चौकी पहुंची। रात को सुनवाई न होने पर वह फेसबुक लाइव पर आ गईं। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

पीएस गीत ने बताया कि रात करीब दस बजे वह कमला नगर से भूड़ का बाग मार्ग होते हुए दयालबाग आ रही थीं। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उन्हें लगा कि उनकी कार से कोई आवाज आई है। उन्होंने कार सड़क किनारे रोकी। कार से बाहर निकलीं।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-साहिल के जुर्म का लेखाजोखा तैयार, चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार

इसी दौरान एक स्कूटर सवार वहां से निकला। उन्हें देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वह बुरी तरह घबरा गईं। कार में आकर बैठ गईं। कार लॉक कर ली। थोड़ा आगे बढ़ीं तो आरोपित सड़क पर ही दिख गया। उसके साथ बाइक सवार तीन युवक और थे। सभी ठहाके लगाकर हंस रहे थे। बहुत डरते हुए वह आगे बढ़ीं। आरोपित ने अपने हाथ में पत्थर उठा लिया तो वह और घबरा गईं। डरते हुए दयालबाग पोस्ट आफिस से सौ फुटा की तरफ कार लेकर गईं। रास्ते में आरोपित के साथी फिर दिखे। कार के साथ चल रहे थे। उन्होंने मुख्य आरोपित का मोबाइल से वीडियो बना लिया था। कार दौड़ाकर सीधे अमर विहार पुलिस चौकी पर आईं। अपनी बात बताई। पुलिस ने कहा कि स्कूटर का नंबर नहीं है तो खोजने में दिक्क्त होगी।

ये भी पढ़ें:अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम

उनका मोबाइल उस समय बंद हो गया था। मॉडल ने फेसबुक लाइव पर अपनी पीड़ा साझा की और सुरक्षा पर सवाल उठाए। पूछा कि दहशत कहां है। डर होता तो उनके साथ ऐसी घटना नहीं होती। जब तक इनके जेहन में खौफ पैदा नहीं होगा ऐसी घटनाएं आम हैं। आवाज उठाने के पीछे मकसद साफ है। आरोपित पकड़ा जाए। वह सड़क चलती किसी भी युवती से अभद्रता न करे।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने लिया संज्ञान

मॉडल का फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो एसीपी सुकन्या शर्मा को मिला। उन्होंने उसे गंभीरता से लिया। पुलिस को पीड़िता के पास भेजा। पुलिस ने उनके साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तहरीर ली। उस पर न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे के बाद गीत ने सोशल मीडिया पर आगरा पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।