Traffic Rule Violations Lead to Over 360 Deaths in Maharajganj Urgent Need for Awareness यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 माह में 39 लाख का जुर्माना, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTraffic Rule Violations Lead to Over 360 Deaths in Maharajganj Urgent Need for Awareness

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 माह में 39 लाख का जुर्माना

Maharajganj News - महराजगंज में यातायात नियमों की अनदेखी से पिछले एक साल में 360 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई और जागरूकता अभियान चलाया है, फिर भी वाहन चालक नियमों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 6 May 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 माह में 39 लाख का जुर्माना

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यातायात नियमों की अनदेखी वाहन चालकों व यात्रियों की मौत की सबब बन रही है। बीते साल जनवरी से लेकर अभी तक 360 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह स्थिति तब है जब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस जागरूकता अभियान के साथ-साथ कार्रवाई का शिकंजा भी कस रही है। स्थिति यह है कि बीते सोलह माह में 39 लाख रुपया से अधिक जुर्माना ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी पर लगा चुकी है। हर दिन हादसे के बढ़ रहे ग्राफ के बाद भी वाहन चलाने में यातायात नियमों का उल्लंघन सड़कों पर दिख रहा है।

सड़क दुघर्टना में पिछले साल 328 लोगों की जान जा चुकी है। 394 लोग घायल हुए थे। घायलों को स्वस्थ्य होने में परिजनों को हजारों रूपये खर्च करने पड़े। इस साल अभी तक तीन दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी यातायात नियमों का पालन करने के मामले में वाहन चालक संजीदा नहीं दिख रहे हैं। बिना हेल्मेट बाइक चलाने में सर्वाधिक कार्रवाई यातायात विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल से अभी तक बिना हेल्मेट बाइक चलाने के आरोप में 25 हजार 984 चालकों का चालान किया जा चुका है। सीट-बेल्ट लगाने बिना गाड़ी चलाने पर 961 लोगों पर पुलिस कार्रवाई का शिकंजा कस चुकी है। तीन सवारी के साथ बाइक चलाने के मामले में 3666 कार्रवाई हो चुकी है। ओवर स्पीड व मोबाइल पर बात से खतरे का सबब आंकड़े बता रहे हैं कि मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की लंबी सूची है। ऐसे 187 मामले में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। ओवर स्पीड के आरोप में 356 मामले व शराब पीकर गाड़ी चलाने के 304 मामले में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों पर लंबा जुर्माना लगाया है। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ट्रैफिक नियम की अनदेखी पर कार्रवाई भी जारी है। पिछले साल जनवरी से लेकर अभी तक 39 लाख रूपया से अधिक जुर्माना लगाया जा चुका है। अरूणेन्द्र प्रताप सिंह-प्रभारी यातायात पुलिस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।