PM Modi Get Intelligence Report 3 Days Before Pahalgam Attack Claim Mallikarjun Kharge पहलगाम हमले के 3 दिन पहले PM मोदी को भेजी गई थी इंटेलिजेंस रिपोर्ट, कश्मीर दौरा कर दिया था कैंसिल: खरगे का बड़ा दावा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़PM Modi Get Intelligence Report 3 Days Before Pahalgam Attack Claim Mallikarjun Kharge

पहलगाम हमले के 3 दिन पहले PM मोदी को भेजी गई थी इंटेलिजेंस रिपोर्ट, कश्मीर दौरा कर दिया था कैंसिल: खरगे का बड़ा दावा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमले के तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को एक खूफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और उस रिपोर्ट के बाद उन्होंने अपना कश्मीर दौरा केंसिल कर दिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के 3 दिन पहले PM मोदी को भेजी गई थी इंटेलिजेंस रिपोर्ट, कश्मीर दौरा कर दिया था कैंसिल: खरगे का बड़ा दावा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमले के तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट भेजी गई थी और उस रिपोर्ट के बाद उन्होंने अपना कश्मीर दौरा केंसिल कर दिया था।

झारखंड के रांची में संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले इंटेलिजेंस फेलियर बताया। उन्होंने कहा, सरकार ने इसे माना है और वे इसे हल करेंगे। उन्होंने कहा, अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया? मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि जब इंटेलिजेंस ने आपकी सुरक्षा के लिए ये कहते है कि वहां जाना सही नहीं है तो आप ने वह बात आम लोगों की सुरक्षा के लिए वहां के बॉर्डर फोर्स, पुलिस को ये बात क्यों नहीं कही। केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए।

खरगे ने आगे कहा, जब केंद्र ने खुफिया नाकामी स्वीकार की है तो क्या पहलगाम हमले में लोगों की मौत के लिए उसे जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा, कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा है कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ इस लड़ाई में हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। अगर सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कदम उठाती है, तो हम उनके साथ खड़े हैं।