Adani Power will build 16000 mw plant in mirzapur up govt will buys electricity अडानी ग्रुप मिर्जापुर में लगाएगा 1600MW का पावर प्लांट, बिजली खरीदेगी यूपी सरकार, शेयरों पर रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Power will build 16000 mw plant in mirzapur up govt will buys electricity

अडानी ग्रुप मिर्जापुर में लगाएगा 1600MW का पावर प्लांट, बिजली खरीदेगी यूपी सरकार, शेयरों पर रखें नजर

Adani Group Stock: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड से उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली खरीदने का फैसला किया। इसकी मंजूरी आज योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट से मिल गई है। बता दें, अडानी पावर लिमिटेड उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
अडानी ग्रुप मिर्जापुर में लगाएगा 1600MW का पावर प्लांट, बिजली खरीदेगी यूपी सरकार, शेयरों पर रखें नजर

Adani Group Stock: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) से उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली खरीदने का फैसला किया। इसकी मंजूरी आज योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट से मिल गई है। बता दें, अडानी पावर लिमिटेड उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगा। अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट न्यूनतम बिडिंग के आधार पर मिला है।

ये भी पढ़ें:81 दिन से अपर सर्किट पर ₹200 से कम की कीमत वाला स्टॉक, अब होगा शेयरों का बंटवारा

2958 करोड़ रुपये की होगी बचत

यूपी सरकार को अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। योगी सरकार का कहना है कि इससे 25 सालों में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी। अडानी ग्रुप का यह प्लांट 1(डी) थर्मन पावर प्लांट और कैटगरी ए का है। कंपनी कुल 36519 हेक्टेयर भूमि का उपयोग इस प्लांट के लिए करेगी। इस प्लांट के लिए अडानी ग्रुप को 18300 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लांट तक कोयला लाने के लिए रेलवे लाइन का भी निर्माण किया जाएगा।

अडानी पावर के शेयरों का हाल कैसा?

मंगलवार को बाजार के नकारात्मक रुख का असर अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों पर भी दिखा है। कंपनी के शेयर दोपहर 1.45 मिनट पर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बीएसई में 543 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सुबह अडानी पावर के शेयर बीएसई में 560 रुपये के लेवल पर खुले थे। जोकि सोमवार की क्लोजिंग प्राइस 556.20 रुपये से अधिक था।

ये भी पढ़ें:₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक

बीते एक साल से अडानी पावर के शेयरों संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। जहां 6 महीने में यह स्टॉक 11 प्रतिशत टूटा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 8 प्रतिशत गिरा है। बीते 2 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 126 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।