skechers shoe company sold due to trump s tariff deal finalized for more than 9 billion dollar ट्रंप के टैरिफ के कारण बिक गई स्केचर्स शू कंपनी, 9 अरब डॉलर से अधिक में पक्की हुई डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़skechers shoe company sold due to trump s tariff deal finalized for more than 9 billion dollar

ट्रंप के टैरिफ के कारण बिक गई स्केचर्स शू कंपनी, 9 अरब डॉलर से अधिक में पक्की हुई डील

Skechers shoe: निवेश फर्म 3G कैपिटल स्केचर्स शू कंपनी को 9 अरब डॉलर से अधिक में खरीद रही है। यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी माल पर लगाए गए टैरिफ के ट्रेड इंपैक्ट को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच आई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के टैरिफ के कारण बिक गई स्केचर्स शू कंपनी, 9 अरब डॉलर से अधिक में पक्की हुई डील

निवेश फर्म 3G कैपिटल स्केचर्स शू कंपनी को 9 अरब डॉलर से अधिक में खरीद रही है। यह डील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी माल पर लगाए गए टैरिफ के व्यापारिक असर को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच आई है, खासकर चीन में उत्पादन करने वाली कंपनियों के लिए। एथलेटिक शू निर्माताओं ने एशिया में उत्पादन पर भारी निवेश किया है। स्केचर्स के दुनियाभर में 5,300 रिटेल स्टोर्स हैं, जिनमें से 1,800 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं। अमेरिका में 97% कपड़े और जूते एशिया से आयात किए जाते हैं।

स्केचर्स के शेयर 25% उछले

ईटी की खबर के मतुाबिक स्केचर्स के 15-दिवसीय वॉल्यूम-वेटेड औसत शेयर प्राइस से 30% अधिक है। 63 डॉलर प्रति शेयर का प्रस्ताव पर कंपनी के बोर्ड ने इस डील को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। सोमवार को स्केचर्स के शेयर 25% चढ़कर 61.56 डॉलर पर पहुंच गए।

टैरिफ का प्रभाव

फैक्टसेट डेटा के अनुसार स्केचर्स का लगभग 15% रेवेन्यू चीन से आता है। ट्रंप ने अप्रैल में चीन से आयात पर टैरिफ 125% बढ़ा दिया, जबकि चीन ने अमेरिकी सामान पर 84% ड्यूटी लगाई। स्केचर्स के सीएफओ जॉन वैंडेमोर ने कहा कि चीन से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 159% प्रभावी टैरिफ "निषेधात्मक रूप से महंगी" है।

कंपनी की रणनीति: स्केचर्स ने टैरिफ से निपटने के लिए वेंडर्स के साथ कॉस्ट शेयरिंग, सोर्सिंग कस्टमाइजेशन और प्राइस एडजस्टमेंट जैसे उपायों का जिक्र किया। कंपनी ने अप्रैल में पहली तिमाही के आय में मार्गदर्शन जारी नहीं किया, क्योंकि "वर्तमान व्यापारिक वातावरण बहुत अधिक गतिशील है।"

ये भी पढ़ें:विदेशी कंपनियों को खरीदने जा रही यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी, शेयर में उछाल

कब पूरी होगी डील

यह समझौता 2024 में स्केचर्स के 9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड राजस्व और 64 करोड़ डॉलर के शुद्ध लाभ के बाद आया है। 3जी कैपिटल के साथ डील इस साल तीसरी तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया के मैनहट्टन बीच में बना रहेगा, जहां इसकी स्थापना हुई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।