Pipeline Work Causes Traffic Hazards in City Vehicles Getting Stuck पाइपलाइन बिछाने को खोदी लाइन, फंस गई कार, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPipeline Work Causes Traffic Hazards in City Vehicles Getting Stuck

पाइपलाइन बिछाने को खोदी लाइन, फंस गई कार

Lakhimpur-khiri News - शहर में जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई नालियों की मरम्मत ठीक से नहीं होने से दोपहिया और चौपहिया वाहन फंस रहे हैं। हाल ही में खुटार रोड पर एक कार नाली में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 6 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
पाइपलाइन बिछाने को खोदी लाइन, फंस गई कार

शहर के मार्गों पर जल जीवन मिशन द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन को लेकर फुटपाथ पर खोदी गईं नालियों को ठीक से पटाई न किए जाने से आए दिन दोपहिया वाहन फस रहे हैं। वहीं चौपहिया वाहन उसमें फंसकर पलटते रहते हैं। बरसात होने के बाद शहर के खुटार रोड पर जल जीवन मिशन द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई नाली में एक कार फसकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक द्वारा राहगीरों की मदद से घंटों मेहनत करने के बाद कार नाली से निकल सकी। इससे पहले भी इसी मार्ग पर कुछ दिन पहले राम जानकी मंदिर और कोतवाली के सामने सुंदर स्टोर के पास लकड़ी से भरी पाइपलाइन के लिए खोदी गई नाली में फंसकर पलट गई थी।

जिसमें चालक के भी चोटे आई थी। जल निगम के अधिकारी और ठेकेदार की लापरवाही से एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।