पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
Prayagraj News - गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। लोग इस पर फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।...

गर्मी में पेयजल की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम बना दिया है। कंट्रोल रूम पर लोग फोन कर सूचना देंगे, तत्काल समस्या का निराकरण होगा। जिला विकास अधिकारी कार्यालय में इसका नंबर जारी किया गया है। डीएम ने जिला, तहसील, विकास खंड, ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। डीपीआरओ को जिला स्तर पर, सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर, सभी बीडीओ को ब्लॉक स्तर पर, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को सहायक नोडल अधिकारी, अधिशाषी अभियंता नहर-नलकूप प्रखंड को सहायक नोडल अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ग्राम पंचायत स्तर पर सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक सप्ताह पेयजल समस्या के लिए मजरे-ग्राम का निरीक्षण कर डीडीओ कार्यालय के कक्ष संख्या पांच में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। कंट्रोल रूम प्रभारी विश्व रंजन : मोबाइल नंबर -8081090352 लैंड लाइन नंबर -0532-2548400
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।