Agra Expressway New Township Development on 5610 Acres Involving 12 Villages आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में नई टाउनशिप विकसित करेगा एलडीए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAgra Expressway New Township Development on 5610 Acres Involving 12 Villages

आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में नई टाउनशिप विकसित करेगा एलडीए

Lucknow News - आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसके लिए 12 गांवों की जमीन ली जाएगी। योजना में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र और शिक्षा हब के निर्माण का प्रस्ताव है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ क्षेत्रफल में नई टाउनशिप विकसित करेगा एलडीए

आगरा एक्सप्रेस-वे पर एलडीए 5610 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करेगा। इसके लिए 12 गांवों की जमीन ली जाएगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन अनुभाग की संयुक्त टीम के साथ टाउनशिप के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना को दो चरणों में विकसित किए जाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव व ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि काकोरी में टाउनशिप विकसित करने के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे से सटी भूमि चिह्नित की गई है। इससे किसान पथ की भी कुछ ही मिनटों की दूरी है। यहां बेहतरीन व सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।

योजना में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा। इसे शहर के नए एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने के लिए बड़े भूखण्ड काटे जाएंगे। योजना के लिए ली जाएगी इन 12 गांवों की जमीन इस योजना के लिए सदर व सरोजनीनगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि ली जाएगी, जिसका कुल क्षेत्रफल 5610.1078 एकड़ है। योजना के तहत प्रथम चरण में 1893.93 एकड़, जबकि दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ में विकास कार्य कराये जाएंगे। अनंत नगर के अन्य सेक्टरों में विकास शुरू अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में आदर्श खण्ड (सेक्टर-6) के अलावा अन्य सेक्टरों में भी जमीन का कब्जा लेकर विकास शुरू करा दिया गया है। योजना के सेक्टर-3, 4 एवं 5 में भी कब्जा लेने की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। वहीं, सेक्टर-1 में आधी से ज्यादा भूमि पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। उपाध्यक्ष ने मंगलवार को अनंत नगर योजना का भी निरीक्षण करके मशीनरी व लेबरों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विश्राम नगर में खुलेगा बुकिंग, साइट ऑफिस देवपुरा पारा, कबीर नगर के विश्राम नगर में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमएमआईजी के 2502 बहुमंजिला आवासीय भवनों का भी उपाध्यक्ष ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जून, 2025 से नवीन भवनों का पंजीकरण खोला जाएगा। इसके लिए स्थल पर बुकिंग, साइट ऑफिस पहले से तैयार करा लिया जाए। इस मौके पर संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।