Police Action Against Fuel Theft Ring Nadi Ganj Officers Suspended पुलिस के सामने टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी में पूरी चौकी सस्पेंड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolice Action Against Fuel Theft Ring Nadi Ganj Officers Suspended

पुलिस के सामने टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी में पूरी चौकी सस्पेंड

Lucknow News - अमौसी आयल डिपो से टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी का मामला कई सालों से चल रहा था। जानकारी के बावजूद कार्रवाई न करने के आरोप में पुलिस उपायुक्त ने नादरगंज चौकी प्रभारी और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के सामने टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी में पूरी चौकी सस्पेंड

अमौसी आयल डिपो से निकले टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी का खेल कई साल से पुलिस के सामने चल रहा था। जानकारी के बाद भी कार्रवाई न करने के आरोप में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने चौकी प्रभारी नादरगंज और पांच सिपाहियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया। साथ ही इन सभी पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुणवाल को दी है। एसीपी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी के मामले में लापरवाही बरतने और जानकारी के बाद भी कार्रवाई न करने में नादरगंज चौकी प्रभारी इंचार्ज आशीष कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सिपाही सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार, ललित कुमार को निलंबित कर दिया गया।

वहीं, फरार टैंकर चालक आजमगढ़ फूलपुर के सोनू बिंद की तलाश में दो टीमें दबिश दे रही हैं। रविवार को नादरगंज में टीएस मिश्रा अस्पताल के पास टैंकर से पेट्रोल निकालते पकड़ा सरोजनीनगर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा था। पुलिस ने गिरोह में शामिल सरोजनीनगर के अनौरा का रहने वाले अजय यादव, ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार, आजाद नगर निवासी मिराजुद्दीन, सरोजनी नगर के जगदीप प्रजापति को गिरफ्तार किया था। 20 हजार लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर, कार और डीलज बरामद किया गया। इसके बाद चोरों की निशानदेही पर 38 ड्रमों में केमिकल भी पुलिस ने बरामद किया था। केमिकल मिलकर डीजल और पेट्रोल की बिक्री की जाती थी। गिरोह के लोग ग्रामीण इलाकों में अड्डी (आयल की दुकान) चलाने वालों को पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 65 रुपये में बेचते थे। चोरी की सूचना पर एसीपी ने बनाई थी टीम टीएस मिश्रा अस्पताल के पास रविवार को सड़क के नीचे खाईं में झाड़ियों के बीच गिरोह के लोग टैंकर के ऊपर का एक ढक्कन खोलकर मशीन लगाकर पेट्रोल निकाल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसीपी कृष्णानगर विकास कुमार पांडेय ने इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति और अन्य पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर छापेमारी कराई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरोह को पकड़ा था। तस्करी पर डीसीपी ने पहले भी दिया अल्टीमेटम नादरगंज और अमौसी में डिपो से निकले टैंकर से आयल चोरी की जानकारी पर डीसीपी ने चौकी प्रभारी नादरगंज को पहले भी अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम के बाद भी पेट्रोल-डीजल की चोरी पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। डीसीपी के आदेश को भी नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद चौकी प्रभारी और पांच सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।