मजदूरों को काम देकर ही क्षेत्र का विकास संभव है : बीडीओ
मुरतो पंचायत भवन में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, आवास और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ राहुल उरांव ने निर्देश दिए कि सभी योजनाएं समय पर पूरी हों।...

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मुरतो पंचायत भवन में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, आवास समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं जरूरत के अनुसार कई निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीओ राहुल उरांव ने मुरतो पंचायत के डारकंडरिया ग्राम में गिरधारी उरांव की आम बागवानी का गड्ढा खुदाई की शुरुआत की। उन्होंने शत-प्रतिशत अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना में काम करने, मांग सुनिश्चित करने और समय पर आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा से संबंधित मानव दिवस सृजन करने, योजनाएं पूर्ण कर एमआईएस में क्लोज करने के साथ-साथ रिजेक्ट ट्रांजेक्शन और सभी पैरामीटर में सुधार लाने की चेतावनी दी।
साथ ही मनरेगा, आवास के अतिरिक्त 15वें वित्त, कृषि, पशुपालन और कल्याण विभाग समेत अन्य सभी विभागों की समीक्षा की गई। उन्होंने मनरेगा के तहत प्रति ग्राम पांच-पांच योजनाओं का संचालन और प्रति पंचायत 150-200 मजदूरों की मांग करते हुए काम करने का निर्देश दिया। मौके पर पंचायत की मुखिया सुनीता सोरेंग ने पदाधिकारियों और कर्मियों का स्वागत करते हुए पंचायत में चलनेवाली योजनाओं के संबंध में कई जानकारियां दीं। इस दौरान बीडीओ ने सेवन रजिस्टर और कई योजनाओं के अभिलेख का निरीक्षण किया। मौके पर बीपीओ संजय तिर्की, सहायक अभियंता पुरुषोत्तम भाई पटेल, कनीय अभियंता, सद्दाम हुसैन अंसारी, अभय आशीष कोया, लेखापाल अभय खलखो, भारत स्वांसी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक और ग्रामीण आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।