India Criticizes Irish Times Editorial on Pahalgam Terror Attack as Malicious आयरिस टाइम्स में पहलगाम पर छपे संपादकीय की भारत ने की आलोचना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Criticizes Irish Times Editorial on Pahalgam Terror Attack as Malicious

आयरिस टाइम्स में पहलगाम पर छपे संपादकीय की भारत ने की आलोचना

भारत ने आयरिश टाइम्स के संपादकीय की आलोचना की है, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गलत जानकारी दी गई थी। भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्र ने कहा कि संपादकीय में आतंकवाद की निंदा करने के बजाय भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
आयरिस टाइम्स में पहलगाम पर छपे संपादकीय की भारत ने की आलोचना

नई दिल्ली, एजेंसी। आयरलैंड के समाचार पत्र आयरिस टाइम्स में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर छपे संपादकीय की भारत ने आलोचना की है। भारत ने इस संपादकीय को दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्र ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा, आयरिस टाइम्स में छपे संपादकीय में पेशेवर निष्पक्षता का पूरी तरह अभाव है। संपादक को लिखे पत्र में भारतीय राजदूत मिश्र ने कहा, आतंकवाद की निंदा करने या निर्दोष पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय इसमें प्रधानमंत्री पर उल्टा हमला किया गया। इसमें भारत की तुलना पाकिस्तान से करके आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के हौसले बढ़ाए गए।

मिश्र ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला सिर्फ आतंकी हमला नहीं बल्कि पर्यटकों पर किया गया सुनियोजित बर्बर हमला था। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। पूरी दुनिया इसके खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।