Railway Workers Injured in Sahrsa Yard Incident Five Employees Suspended एसएस हटाए गए, समस्तीपुर टीआई को कार्यभार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsRailway Workers Injured in Sahrsa Yard Incident Five Employees Suspended

एसएस हटाए गए, समस्तीपुर टीआई को कार्यभार

सहरसा यार्ड में इंजन संटिंग के दौरान दो रेलकर्मियों के घायल होने के मामले में स्टेशन अधीक्षक सुभाषचंद्र झा सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित किया गया है। सुभाषचंद्र झा को हटाकर एस. के. मल्लिक को नया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 7 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
एसएस हटाए गए, समस्तीपुर टीआई को कार्यभार

सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा यार्ड में इंजन संटिंग के दौरान दो रेलकर्मियों के जख्मी होने के मामले में स्टेशन अधीक्षक सुभाषचन्द्र झा सहित पांच रेलकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। स्टेशन अधीक्षक को हटाकर उनकी जगह समस्तीपुर के टीआई एस. के. मल्लिक को सहरसा के एसएस का कार्यभार दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक के पद पर एस. के. मल्लिक को कार्यभार देने और सुभाषचंद्र झा को निलंबित किए जाने का पत्र समस्तीपुर मंडल मुख्यालय के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर तीन त्रिलोक नाथ वर्मा ने 6 मई को जारी किया है। उधर, इंजन संटिंग के दौरान हुए हादसे मामले में स्टेशन मास्टर मो. अशरफ हुसैन, सीएलआई डी. के. गुप्ता, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट लक्ष्मण प्रसाद और कांटावाला बादल कुमार को भी निलंबित किया गया है।

बता दें कि बीते चार मई की अहले सुबह सहरसा यार्ड में संटिंग के दौरान इंजन की चपेट में आकर कांटावाला मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया था। कांटावाला पंकज कुमार बायां पैर का एड़ी कट गया था। डीआरएम ने सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसओ और सीनियर डीईई की तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की थी। जोन से पहुंचे डिप्टी सीएसओ ने की जांच: पूर्व मध्य रेल के डिप्टी सीएसओ ने मंगलवार को सहरसा पहुंचकर चार मई को हुई घटना की जांच की। सहरसा यार्ड, पैनल आदि में पहुंचकर घटनाक्रम मामले में कर्मियों से पूछताछ भी किया। उनके साथ टीआई सुभाषचन्द्र झा सहित अन्य थे। उधर, समस्तीपुर मंडल के डीओएम कोचिंग अभिषेक विशाल ने सहरसा स्टेशन में ऑपरेटिंग और वाशिंग पिट का निरीक्षण किया। सहरसा-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के एक बोगी को काटकर हटवाते उसकी जगह दूसरी बोगी जुड़वाकर निर्धारित समय पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित कराया। उनके साथ एएसटीई संजीव कुमार, एसएस रमेश कुमार, टीआई संजीव मणि चौधरी, सीडब्लूएस शंभु कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।