Kushinagar New Weekly Summer Special Train Service Launched from Lal Kuan to Kolkata पडरौना होकर चलेगी लालकुआं-कोलकाता स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar New Weekly Summer Special Train Service Launched from Lal Kuan to Kolkata

पडरौना होकर चलेगी लालकुआं-कोलकाता स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

Kushinagar News - कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 05060

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 7 May 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
पडरौना होकर चलेगी लालकुआं-कोलकाता स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन यात्री जनता की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 05060 व 05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं वाया कप्तानगंज, पडरौना, तमकुहीरोड, थावे, छपरा, सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिये कराने का निर्णय लिया है। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से 13.35 बजे प्रस्थान कर किच्छा, भोजीपुरा, पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोलागोकरननाथ, लखीमपुर व गोंडा, दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर होते हुए कप्तानगंज से 03.02 बजे, पडरौना से 04.02 बजे, तमकुही रोड से 04.52 बजे, थावे से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी।

सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह आदि होते हुए कोलकाता 23.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को कोलकता से 05 बजे प्रस्थान करेगी। थावे से 23.20 बजे, तमकुही रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.32 बजे, कप्तानगंज से 01.32 बजे और गोरखपुर से 02.45 बजे छूट कर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी से 10.10 बजे, पूरनपुर, भोजीपुरा, तथा किच्छा से 14.35 बजे छूटकर लालकुआं 15.45 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान व एलएसएलआरडी के एक-एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।