मुख्य पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका
Kushinagar News - कुशीनगर के बिहुली सोमाली गांव में मुख्य सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे ग्रामीणों को हादसे का डर बना रहता है। ग्रामीण कई बार प्रशासन से मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं...

कुशीनगर। निज संवाददाता रामकोला ब्लाक के बिहुली सोमाली गांव की मुख्य सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो चली है। इसके कारण ग्रामीणों को हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है। पुलिया मरम्मत की मांग को लेकर गांव के लोग लामबंद होकर कई दफा ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक गुहार लगा चुके है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्राम बिहुली सोमली का मुख्य मार्ग तो पहले से ही जर्जर था, लेकिन अब उस पर बनी पुलिया भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई बार लोग गिर चुके है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने बीते दिनों एकजुट होकर ब्लाक व जिला मुख्यालय पहुंचकर इसके निर्माण की गुहार भी लगाई थी।
लेकिन इसके बाद भी अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इसके निर्माण कराने की पहल नहीं की गई है। गांव के सतीश गोंड, विपिन कुमार, जावेद अंसारी, विजयी मद्धेशिया, विजय कुमार, अंगद गोंड, विजयी तिवारी, मुकेश, राजेश चौरसिया, विनय चौरसिया, दीपू, मुकेश पटेल, सागर पटेल ने बताया कि एक माह से हम लोगों ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगा चुके है, पर पुलिया मरम्मत कराए जाने की हमारी आवाज कोई नही सुन रहा है। यही नहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों से भी शिकायत की है, लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण दौड़ लगाकर थक गए है, लोग अब खुद ही इस पुलिया से संभलकर आ जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।