गौतमबुद्धनगर में भारत सीरीज के नंबर प्लेट पहली पसंद बने, 2 हजार से ऊपर रजिस्ट्रेशन
जिले में भारत सीरीज (बीएच) के नंबर लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। बीते वित्तीय वर्ष में इन नंबरों की बुकिंग आकर्षक नंबरों के आसपास रही थी। यह नंबर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं। उन्हें बार-बार वाहन का पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होती है।

जिले में भारत सीरीज (बीएच) के नंबर लोगों की पहली पसंद बन गए हैं। बीते वित्तीय वर्ष में इन नंबरों की बुकिंग आकर्षक नंबरों के आसपास रही थी। यह नंबर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो अक्सर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते रहते हैं। उन्हें बार-बार वाहन का पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होती है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 बीएच सीरीज के नंबर वाहनों के लिए पंजीकृत किए गए थे।
वर्ष 2022-23 में यह संख्या 958 रही थी। वहीं,वर्ष 2023-24 में 1745 और वर्ष 2024-25 में 2157 बीएच सीरीज के नंबर पंजीकृत हुए हैं। वहीं बुकिंग के मामले में काफी मांग में रहने वाले आकर्षक नंबर 2024-25 में बीएच सीरीज के लगभग बराबरी पर आ गए थे। इस वर्ष में 2165 आकर्षक नंबर बुक हुए थे।
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि बीएच सीरीज के नंबर वाहन मालिकों में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। चार साल में इनकी बुकिंग में कई गुना तक की वृद्धि हुई है। यह एक खास तरह की नंबर प्लेट है जो पूरे भारत में मान्य होता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार, बैंक, रक्षा, प्रशासनिक सेवाओं आदि में काम करने वाले लोग इन नंबरों को वाहन के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। इसके अलावा सेना,अर्धसैनिक बल आदि के कर्मचारी और निजी कंपनियों के ऐसे कर्मचारी जिनके कार्यालय कम से कम चार राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में हैं वे इन नंबरों को प्राप्त कर सकते हैं।