पीओके में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पटना में सुरक्षा सख्त, गांवों में भी पहरा
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रात के वक्त ही सड़क पर अधिकारी और पुलिस नजर आए। सड़क पर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही थी।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ ठिकानों पर भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक के बाद राजधानी पटना में सुरक्षा सख्त दिखी। मध्य रात्रि के बाद भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जब बदला लिया तो लोग गहरी नींद में सो रहे थे। पर जैसे-जैसे लोगों को इस कार्रवाई की जानकारी हुई, लोग इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए टीवी के सामने बैठ गए। एक- दूसरे से फोन और बात कर घटना की जानकारी साझा की। पटना में आधी रात के बाद सड़कों पर पुलिस भी मुस्तैद दिखी। थानों की गश्ती गाड़ियां जगह- जगह खड़ी दिखीं।
पुलिस अधिकारी और जवान इक्का-दुक्का गुजरने वालों को रोककर पूछताछ करते दिखे। पटना पुलिस के एक अधिकरी के मुताबिक देर रात सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश ऊपर से मिले हैं। इसके बाद शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। महत्वपूर्ण सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बुधवार तड़के जैसे ही लोग नींद से जागे, इसके बाद चारों और सिर्फ इसी की चर्चा होती रही। लोग एक- दूसरे से घटना की जानकारी लेने के अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुई कार्रवाई में हुए नुकसान को लेकर बात करते दिखे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भरत के तेवर को देखकर लोग पहले से ही बड़ी कार्रवाई को लेकर आश्वस्त थे, पर मंगलवार की रात हुए हमले के बाद आगे क्या होगा इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया। भारत यहीं रुकेगा या फिर इससे भी बड़ी सैन्य कार्रवाई होगी इसपर कयास लगाये जाने लगे। पाकिस्तान क्या कर सकता है इसपर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।