Robbery at Retired Professor s Home in Tilaiya Jewelry and Cash Worth 15 Lakhs Stolen रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से लाखों के जेवर व नगदी की चोरी, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRobbery at Retired Professor s Home in Tilaiya Jewelry and Cash Worth 15 Lakhs Stolen

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से लाखों के जेवर व नगदी की चोरी

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने रात में उनके घर में घुसकर लाखों के जेवर और 75 हजार रुपये नगद चुरा लिए। गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से लाखों के जेवर व नगदी की चोरी

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 स्थित एक रिटायर्ड प्रोफेसर के आवास में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसमें नगदी के साथ-साथ लाखों के जेवर चुरा लिए गए हैं। मामले को लेकर गृहस्वामी जुगल किशोर प्रसाद ने बताया कि घर पर सिर्फ वे व उनकी पत्नी रहती हैं। वे दोनों हर दिन की भांति रात में खाना खाने के बाद वे व उनकी पत्नी घर के सभी कमरों के दरवाजों को बंद कर अपने बेडरूम में सोने के लिए चले गए। बुधवार की सुबह करीब 4 बजे जब वे उठे और अपने कमरे से बाहर आकर बगल का कमरा खोला तो देखा कि कमरे में लगा खिड़की टूटा हुआ है और कमरे के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है, अलमारी का दरवाजा और लॉकर भी टूटा हुआ है।

जब उन्होंने तहकीकात की तो पाया कि अलमारी में रखे सारे जेवर व नगद रुपए गायब हैं। उन्होंने इसकी सूचना घर में रह रहे किरायेदारों व आस पड़ोस के लोगों को दी। जिसके बाद मामले की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि उनके अलमारी में रखे 1 जोड़ी हीरे की अंगूठी, सोने के चेन, सोने का कंगन, नेकलेस सहित 75 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं। चोरी हुए जेवरों का अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए हैं। इसके अलावा चोरों ने उनके 2 जोड़ी ने शर्ट की भी चोरी कर ली है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी विशुनपुर में एक अपार्टमेंट में दो बैंककर्मी के बंद कमरे से लाखों रुपए के जेवर व नगदी चोरी हुई थी। दिन-प्रतदिन शहर में बढ़ रही चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।