Livestock Owners Protest in Bathiya Against Veterinarian s Negligence बथिया में पशुपालकों ने सड़क को किया जाम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLivestock Owners Protest in Bathiya Against Veterinarian s Negligence

बथिया में पशुपालकों ने सड़क को किया जाम

बथिया गांव में पशुपालकों ने मवेशी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क जाम कर दिया। पशुपालकों ने उचित इलाज न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। डॉक्टर ने बताया कि सरकार ने चलंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बथिया में पशुपालकों ने सड़क को किया जाम

तारडीह। बथिया गांव में दर्जनों पशुपालकों ने मसवासी मवेशी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर पर मनमानी करने व विभागीय 1962 नम्बर पर फोन करने के बावजूद नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए बथिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। बाद में स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों की पहल पर जाम हटाया गया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने डॉक्टर के विरुद्ध सभा भी की। इसमें वक्ताओं ने दो दिनों के अन्दर पशुओं का उचित इलाज नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। वक्ताओं में कारी साह, फूदन मुखिया, अर्जुन साह, जगदीश महतो, संझा देवी, ममता देवी आदि थे। इधर, डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि सरकार ने चलंत एम्बुलेंस के जरिए पशुओं के इलाज की जिम्मेवारी दे रखी है।

डॉ. श्री कुमार ने कहा कि आगामी सात मई को विशेष अभियान के तहत बथिया में तमाम पशुओं का इलाज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।