बथिया में पशुपालकों ने सड़क को किया जाम
बथिया गांव में पशुपालकों ने मवेशी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य सड़क जाम कर दिया। पशुपालकों ने उचित इलाज न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। डॉक्टर ने बताया कि सरकार ने चलंत...

तारडीह। बथिया गांव में दर्जनों पशुपालकों ने मसवासी मवेशी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर पर मनमानी करने व विभागीय 1962 नम्बर पर फोन करने के बावजूद नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए बथिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। बाद में स्थानीय कुछ बुद्धिजीवियों की पहल पर जाम हटाया गया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने डॉक्टर के विरुद्ध सभा भी की। इसमें वक्ताओं ने दो दिनों के अन्दर पशुओं का उचित इलाज नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। वक्ताओं में कारी साह, फूदन मुखिया, अर्जुन साह, जगदीश महतो, संझा देवी, ममता देवी आदि थे। इधर, डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि सरकार ने चलंत एम्बुलेंस के जरिए पशुओं के इलाज की जिम्मेवारी दे रखी है।
डॉ. श्री कुमार ने कहा कि आगामी सात मई को विशेष अभियान के तहत बथिया में तमाम पशुओं का इलाज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।