Maslia Police Crack Down on Rising Cyber Crime Detain Two Suspects मसलिया की पुलिस साइबर अपराधी के होने के संदेह में दो युवक लिया हिरासत में , Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsMaslia Police Crack Down on Rising Cyber Crime Detain Two Suspects

मसलिया की पुलिस साइबर अपराधी के होने के संदेह में दो युवक लिया हिरासत में

मसलिया थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने कार्रवाई की। बुधवार को खुटोजोरी और बड़ाडुमरिया गांव में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। इन गांवों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 8 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
मसलिया की पुलिस साइबर अपराधी के होने के संदेह में दो युवक लिया हिरासत में

मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए मसलिया पुलिस लगातार सक्रिय है। बुधवार को मसलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ाडुमरिया और खुटोजोरी पंचायत के कुछ गांव अब साइबर अपराध के नए केंद्र बनते जा रहा है। इससे पहले जामताड़ा जिला का करमाटाड़ क्षेत्र साइबर अपराध के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन अब मसलिया थाना क्षेत्र के कुछ चिन्हित गांव भी इस गतिविधि में शामिल होता दिख रहा है। विभिन्न राज्यों की पुलिस समय-समय पर यहां छापेमारी कर चुकी है, जिससे यहां के साइबर नेटवर्क की सक्रियता की पुष्टि होती है।

मसलिया थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति के नेतृत्व में बुधवार को खुटोजोरी और बड़ाडुमरिया गांव में छापेमारी की गई। इस अभियान के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर मसलिया थाना लाया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उनका संबंध किन-किन साइबर अपराध गतिविधियों से है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।