सहरसा से अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन 14 से
सहरसा से अमृतसर के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 14 मई से 10 जुलाई तक चलेगी। अमृतसर से सहरसा के लिए यह ट्रेन 12 मई से 8 जुलाई तक चलेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच होंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा...

सहरसा, निज प्रतिनिधि। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सहरसा से अमृतसर के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 14 मई से दस जुलाई तक चलेगी। अमृतसर से सहरसा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 12 मई से आठ जुलाई तक चलेगी। सहरसा से समर स्पेशल ट्रेन(04617) हर बुधवार और गुरुवार को चलेगी। अमृतसर से समर स्पेशल ट्रेन(04618) हर सोमवार और मंगलवार को चलेगी। ट्रेन दोनों तरफ से 18-18 फेरे लगाएगी। सहरसा से ट्रेन सुबह 4.40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से ट्रेन रात 8.10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन की मध्य रात्रि 2.30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन में स्लीपर और जनरल दोनों तरह के कोच लगे रहेंगे। ट्रेन चलनेसे कोसी क्षेत्र सहित अन्य जगहों के यात्रियों का सफर आसान होगा। ट्रेन के जरिए यूपी, पंजाब सहित अन्य जगहों पर आराम से आवागमन कर सकेंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-अमृतसर अप डाउन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन का होगा ठहराव: मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, सरहिंद, ठण्डारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर शहर, ब्यास जंक्शन। समय से चलने लगी अहमदाबाद वाली ट्रेन: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम के क्लोज मॉनिटरिंग का असर हुआ है कि सहरसा-बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन नियत समय से चलने लगी है। जबसे इस ट्रेन का सहरसा तक परिचालन शुरू हुआ यह विलंब होने लगी थी। उसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने इस ट्रेन को सहरसा से राइट टाइम करने के लिए क्लोज मॉनिटरिंग करनी शुरू की। दूसरे दिन बुधवार को भी यह ट्रेन नियत समय शाम 4.40 बजे खुली। जरूरत के चार रेल क्षेत्र हाईमास्ट से होंगे रोशन: सहरसा। रेल क्षेत्र में चार जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगाए जाएंगे। हाईमास्ट लाइट उन जरूरी जगहों पर लगाए जाएंगे जहां रोशनी की कमी है। टीआरडी बल्डिगिं के चारदीवारी के अंदर हाईमास्ट लाइट को उस जगह पर लगाया जाएगा जहां से सहरसा यार्ड की शंटिंग लाइन व मेन लाइन तक रोशनी पहुंचे। दरअसल, इस जगह को इसलिए चन्हिति किया है क्योंकि बीते चार मई की अहले सुबह यह संटिंग इंजन से हादसा हुआ था। जांच के दौरान यहां रोशनी की कमी महसूस करते हाईमास्ट लाइट लगाने पर विचार हुआ। दूसरा हाईमास्ट लाइट आरसीडी व पुराना लोको शेड के समीप रेललाइन आसपास लगाया जाएगा। तीसरा हाईमास्ट लाइट बंगाली बाजार रेलवे फाटक 31 स्पेशल के 212 मीटर आगे शफ्टि होने पर पुलिया के पास लगाया जाएगा, जो प्लेटफार्म नंबर 3 के सामने वाले रास्ते में होगा। चौथा हाईमास्ट लाइट गंगजला ढाला समीप लगेगा। एसएस, पीडब्लूआई व इलेक्ट्रिक जेई ने जगह किया चन्हिति: हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए उपयुक्त जगहों को चन्हिति एसएस, पीडब्लूआई और इलेक्ट्रिक जेई ने संयुक्त रूप से स्थलीय जायजा लेते किया। बुधवार को एसएस रमेश कुमार, पीडब्लूआई इंचार्ज दीपक कुमार और इलेक्ट्रिक जेई आनंद ने जायजा लेते हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए उपयुक्त जगहों को चन्हिति किया। संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर मंडल मुख्यालय को भेजने की तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।