Blackout in Rampur Amid Ongoing India-Pakistan Tensions Following Operation Sindoor सायरन बजते ही छाया अंधेरा,रूकी वाहनों की रफ्तार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBlackout in Rampur Amid Ongoing India-Pakistan Tensions Following Operation Sindoor

सायरन बजते ही छाया अंधेरा,रूकी वाहनों की रफ्तार

Rampur News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच, रामपुर में शाहबाद गेट पर एक ब्लैक आउट का आयोजन किया गया। हवाई हमले की चेतावनी के तहत, शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और लोग अपने स्तर पर लाइटें बंद कर दीं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 8 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
सायरन बजते ही छाया अंधेरा,रूकी वाहनों की रफ्तार

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को रामपुर के शाहबाद गेट पर ब्लैक आउट का आयोजन हुआ। पूर्व निर्धारित समयानुसार ठीक नौ बजे हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजना शुरू हो गए। सायरन बजते ही शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। घर, दुकान, बाजार समेत अन्य जगहों पर मौजूद लोगों ने भी अपने स्तर पर लाइट बंद कर दी। ब्लैक आउट के दौरान पूरे शहर में अंधेरा छा गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भी 10 मिनट तक पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। रामपुर के धार्मिक स्थलों की बिजली भी बंद कर दी गई।

इस दौरान यातायात पुलिस ने शाहबाद गेट की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट कर दिया। वहीं, सड़कों पर गाड़ियों के पहिए थम गए।लोगों ने सड़क किनारे वाहन खड़े कर लाइटें बंद कर ली। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर अचानक गाड़ियों की कतार लग गई। जो गाड़ी जहां खड़ी थी, वहीं रुक गई। ब्लैक आउट खत्म होने के बाद ट्रैफिक सुचारू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।