Pakistan Closes Airspace for Commercial Flights Amid Tensions with India लाहौर, इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Closes Airspace for Commercial Flights Amid Tensions with India

लाहौर, इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद

पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। यह निर्णय भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
लाहौर, इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद

लाहौर, एजेंसियां। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है। हालांकि कराची हवाई अड्डे से परिचालन हो रहा है। इससे पहले भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

पीएए ने कहा कि उसने भारत की 'लापरवाह और उत्तेजक कार्रवाइयों' से नागरिक विमानन सुरक्षा को उत्पन्न 'गंभीर जोखिम' के संबंध में औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।