Indian embassy asks Chinese newspaper to verify messages before posting them on social media संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्यों सुनाई खरी-खरी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian embassy asks Chinese newspaper to verify messages before posting them on social media

संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्यों सुनाई खरी-खरी

भारत ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए हैं और 90 आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तान इस ऑपरेशन से बौखलाया हुआ है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगWed, 7 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने क्यों सुनाई खरी-खरी

चीन स्थित भारतीय दूतावास ने वहां के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को आगाह किया है कि वह मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के नौ आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए भारतीय सैन्य हमले के बारे में सोशल मीडिया पर संदेश साझा करने से पहले उसकी पुष्टि कर ले। भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’ हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की भ्रामक सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की पड़ताल करें।’’

दूतावास ने पाकिस्तानी वायुसेना के दावों से जुड़ी पोस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में अफवाह फैला रहे हैं, जिसका मकसद जनता को गुमराह करना है। जब मीडिया संस्थान सूचना की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह पत्रकारिता के मानदंडों में गंभीर चूक को दर्शाता है।’’

पीआईबी फैक्ट-चेक’ की पोस्ट की ओर भी इशारा

दूतावास ने ‘एक्स’ पर ‘पीआईबी फैक्ट-चेक’ की उस पोस्ट की ओर भी इशारा किया, जिसमें पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल ने 2021 में भारत के पंजाब में एक भारतीय वायुसेना के जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की तस्वीरें साझा कीं और भ्रामक दावा किया कि ऑपरेशन सिंदीर के दौरान भारतीय विमान को मार गिराया गया है। दूतावास ने चीनी अखबार से पाकिस्तान और उसके लोगों के एजेंडे में नहीं फसंने की भी नसीहत दी है।

पुरानी तस्वीरों से रहें सावधान

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की पोस्ट में कहा गया है, ‘‘वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा की गईं पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें। दुर्घटनाग्रस्त विमान वाली एक पुरानी तस्वीर इस दावे के साथ प्रसारित की जा रही है कि पाकिस्तान ने हाल ही में (भारतीय सेना द्वारा) किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को नष्ट कर दिया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘यह तस्वीर भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो 2021 में पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।’’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान मुर्दाबाद; PAK पर भारत ने की एयर स्ट्राइक तो ओवैसी ने जमकर लगाए नारे
ये भी पढ़ें:भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा पाक, 5 मिनट में तैयार होगा हमारा एयर डिफेंस सिस्टम
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक, LoC पर कर रहा दनादन फायरिंग; अब तक 15 की मौत
ये भी पढ़ें:‘ऑपरेशन सिंदूर’ से मरियम नवाज की सिट्टी पिट्टी गुम, इमरजेंसी का किया ऐलान

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार की रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के नौ ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए, जिसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तानी फौज ने LoC पर सीमापार से गोलीबारी की है, जिसमें 15 नागरिकों की मौत हो गई है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।