High-Level Security Meeting at Prayagraj Airport to Enhance Safety Protocols प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा बैठक में सभी एजेंसियों को सतर्क किया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHigh-Level Security Meeting at Prayagraj Airport to Enhance Safety Protocols

प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा बैठक में सभी एजेंसियों को सतर्क किया

Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कार्यवाहक विमानपत्तन निदेशक किशोर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न एयरलाइनों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा बैठक में सभी एजेंसियों को सतर्क किया

प्रयागराज एयरपोर्ट पर बुधवार को सुरक्षा खतरों को ध्यान में रखते हुए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विमानपत्तन निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय के निर्देशानुसार कार्यवाहक विमानपत्तन निदेशक किशोर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इंडिगो, आकाशा और एलायंस एयर जैसी एयरलाइनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ यूपीएसएसएफ, एलआईयू और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (सिविल, इलेक्ट्रिकल, संचार, प्रचालन एवं सुरक्षा शाखा) के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य एयरपोर्ट पर सुरक्षा तैयारियों और समन्वय को मजबूत करना था। मुख्य सुरक्षा अधिकारी कोणार्क शर्मा ने बैठक का संयोजन किया। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप उनके दायित्वों की जानकारी दी और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए सतर्क रहने को कहा।

उन्होंने एजेंसियों की शंकाओं का समाधान भी मौके पर किया। अंत में कार्यवाहक विमानपत्तन निदेशक किशोर श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी एजेंसियों के सहयोग से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।