ईडी ने अहमदाबाद में नौ जगहों पर छापा मारा
ईडी ने गुजरात वक्फ की संपत्तियों में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत अहमदाबाद में नौ जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 30 लाख रुपये नकद, 7 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी और 2 करोड़ रुपये के बैंक फंड...

ईडी ने गुजरात वक्फ की कुछ संपत्तियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत अहमदाबाद में नौ जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए और 7 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी और 2 करोड़ रुपये के बैंक फंड फ्रीज किए गए। अहमदाबाद में संघीय जांच एजेंसी के जोनल कार्यालय ने हाल ही में स्थानीय पुलिस एफआईआर का संज्ञान लेते हुए पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर में सलीम जुम्मा खान पठान, मोहम्मद यासर अब्दुलहमिया शेख, महमूद खान जुम्मा खान पठान, फेज मोहम्मद पीर मोहम्मद चोबदार और शहीद अहमद याकूभाई शेख का नाम है।
पुलिस ने कहा कि सलीम जुम्माखान पठान एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर आर्म्स एक्ट के तहत एक सहित पांच मामले दर्ज हैं। वक्फ बोर्ड के खिलाफ धोखाधड़ी की साजिश की बुधवार को एक बयान में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि जब्त की गई रकम या तो आरोपियों और उनके सहयोगियों के स्वामित्व में थी या उनके नियंत्रण में थी, जिन्होंने अपराध की संदिग्ध आय को जमा किया था। ईडी ने कहा था कि आरोपियों ने कांच की मस्जिद ट्रस्ट और शाह बड़ा कसम ट्रस्ट के ट्रस्टी होने का ‘अवैध दावा किया था। एजेंसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने धोखाधड़ी वाले लीज समझौते किए, किराएदारों से किराया वसूला और व्यक्तिगत लाभ के लिए अहमदाबाद नगर निगम और वक्फ बोर्ड के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।