Pakistan Attempt to attack 13 Indian military Bases Failed Air defense system destroyed in Lahore भारत के कई सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan Attempt to attack 13 Indian military Bases Failed Air defense system destroyed in Lahore

भारत के कई सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

पाकिस्तानी हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
भारत के कई सैन्य ठिकानों पर PAK हमले की कोशिश नाकाम, लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। लाहौर में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान ने बीती रात भारत के 13 सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है।

7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इन हमलों को काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।

पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने गुरुवार सुबह पाक में कई जगहों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत ने पाकिस्तान के साथ जैसे को तैसा वाली ही रणनीति अपनाई है और ठीक उसी तरह से पलटवार किया है, जिस तीव्रता से पड़ोसी देश ने हमला बोला। सेना के इस हमले में लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:इजरायली ड्रोन्स से भारत ने लाहौर से कराची तक 9 शहरों में किए हमले, पाक का दावा
ये भी पढ़ें:पहलगाम में चीन का हाथ? रक्षा एक्सपर्ट का दावा- आतंकियों के पास था हुवावे का फोन

पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इन इलाकों में भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ रही है। सरकार ने कहा है कि भारतीय सेना तनाव को न बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि पाकिस्तानी सेना इसका सम्मान करे।