india attacks lahore to karachi in pakistan 9 cities with israeli harop drones इजरायली ड्रोन्स से भारत ने लाहौर से कराची तक 9 शहरों में किए हमले, बौखलाए पाकिस्तान का दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़india attacks lahore to karachi in pakistan 9 cities with israeli harop drones

इजरायली ड्रोन्स से भारत ने लाहौर से कराची तक 9 शहरों में किए हमले, बौखलाए पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा कि भारत ने इजरायली हैरप (Harop) ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हुए अटैक किया। पाक सेना ने कहा कि ये हमले लाहौर, कराची, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली और चोर शहर में हमले किए गए हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 8 May 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
इजरायली ड्रोन्स से भारत ने लाहौर से कराची तक 9 शहरों में किए हमले, बौखलाए पाकिस्तान का दावा

भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला था। भारत ने अपनी सीमा के अंदर से ही मिसाइलें दागी थीं, जिनसे पीओके समेत पाकिस्तान के 9 ठिकानों को टारगेट किया गया था। अब पाकिस्तान का दावा है कि बुधवार की रात को भी भारत ने उसके कई ठिकानों को टारगेट किया है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कहा कि भारत ने इजरायली हैरप (Harop) ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हुए अटैक किया। पाक सेना ने कहा कि ये हमले लाहौर, कराची, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, बहावलपुर, मियांवाली और चोर शहर में हमले किए गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने कहा कि ये अटैक हमारे शहरों को टारगेट करके किए गए हैं।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि हमने 12 हैरप ड्रोन्स को मार गिराया है। इन्हें लाहौर और कराची में मार गिराया गया। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में ड्रोन्स की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। इस तरह पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि एक दिन पहले ही उसके यहां ऐक्टिव 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद करने के बाद भारत ने 9 शहरों पर ड्रोन अटैक किए हैं। पाक सेना ने कहा कि भारत का यह ऐक्शन गंभीर है और हमें उकसाने वाली कार्रवाई है। जनरल चौधरी ने कहा कि यह खुले तौर पर हमें उकसाने वाली कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है।

दरअसल हैरप ड्रोन्स को इजरायल की कंपनी MBT मिसाइल डिविजन ने तैयार किया है। यह कंपनी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की एक ब्रांच है। इजरायली कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक ये ड्रोन्स युद्ध के दौरान टारगेट अटैक करने में माहिर हैं। इन्हें ऑपरेटर्स की कमांड के साथ कहीं भी भेजा जा सकता है। इन ड्रोन्स को दुश्मन के एयर डिफेंस को मार गिराने और अन्य टारगेट्स को निपटाने में सक्षम है। दरअसल इन ड्रोन्स की खासियत यह है कि इसमें एक तरह की छोटी मिसाइल भी होती है। इसके अलावा इन ड्रोन्स को पूरी तरह ऑटोमेटिक या फिर सेमी-मैनुअल तरीके से भी संचालित किया जा सकता है। इजरायल के इन ड्रोन्स की भारत और अजरबैजान ने बड़े पैमाने पर खरीद की है।

बता दें कि पाकिस्तान ने खुद ही पंजाब के अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमले की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। अमृतसर के कई इलाकों में खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलों के टुकड़े पाए गए हैं। इनका निरीक्षण करने के लिए सेना के भी कई अधिकारी आज मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।