Uttar Pradesh Government Increases Honorarium for Scheduled Caste Hostel Staff by up to Seven Times अनुसूचित जाति छात्रावास के कर्मचारियों का सात गुना तक बढ़ा मानदेय, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Government Increases Honorarium for Scheduled Caste Hostel Staff by up to Seven Times

अनुसूचित जाति छात्रावास के कर्मचारियों का सात गुना तक बढ़ा मानदेय

Lucknow News - - समाज कल्याण विभाग ने श्रम विभाग के नियमानुसार किया तय - अधीक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति छात्रावास के कर्मचारियों का सात गुना तक बढ़ा मानदेय

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग ने गुरुवार को अनुसूचित जाति छात्रावासों व पुस्तकालयों में कार्यरत अधीक्षक, प्रबंधकों, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मियों के मानदेय में सात गुना तक की बढ़ोत्तरी की है। श्रम विभाग की ओर से निर्धारित की गई व्यवस्था के अनुसार इन्हें अब मानदेय दिया जाएगा। स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से आर्वतक सहायता प्राप्त 32 अनुसूचित जाति संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। यहां अनुसूचित जाति-जनजाति व विमुक्त जाति के बच्चों के लिए यह छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं। अभी तक अधीक्षक व प्रबंधक को तीन हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता था। अब इसमें चार गुना तक की बढ़ोत्तरी कर इसे 12661 रुपये कर दिया गया है।

ऐसे ही पुस्तकालय अध्यक्ष को अभी तक 2000 रुपये मासिक मानदेय मिलता था और अब इसमें छह गुना तक की बढ़ोत्तरी कर इसे 12661 कर दिया गया है। ऐसे ही रसोइया का तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 11303 रुपये प्रति महीने मानदेय किया गया है। यानी इसमें चार गुना तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं सफाई कर्मियों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को जिन्हें अभी तक केवल 1500 रुपये मानदेय मिलता था अब उन्हें 10275 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा यानी इनके मानदेय में सात गुणा तक की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह निर्णय कर्मचारियों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा और उनके मनोबल भी बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।