बिहार में सरकारी कर्मी और पुलिस वालों को छुट्टी नहीं मिलेगी, भारत-पाक तनाव के बीच आदेश
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच बिहार सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को ड्यूटी वाली जगह पर ही तैनात रहने को कहा है। उन्हें सामान्य कारणों से छुट्टी फिलहाल नहीं दी जाएगी।
भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के लिए अहम आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक कर्मी और पुलिस वालों को अपने पदस्थापन स्थल पर ही तैनात रहने को कहा है। साथ ही उन्हें फिलहाल सामान्य अवकाश देने पर रोक लगा दी गई है। सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी।
बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किए। राज्य सरकार के सभी असैनिक (सिविल) एवं पुलिस सेवा के कर्मियों की छुट्टी को लेकर ये निर्देश दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने गुरुवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिला पदाधिकारी (डीएम) को इस संबंध में पत्र भेजा है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। सीमा पर गोलीबारी भी हो रही है। हवाई हमले की आशंका को देखते हुए बिहार के 6 जिलों समेत देश भर में बुधवार को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई। बिहार में नेपाल की सीमा पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है, सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है।