Muzaffarnagar Legal Services Authority Organizes Rally for National Lok Adalat Promotion राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को निकाली रैली, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Legal Services Authority Organizes Rally for National Lok Adalat Promotion

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को निकाली रैली

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार के लिए एक रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ न्यायाधीश संतोष राय द्वारा किया गया और इसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री और आशा बहुओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार को निकाली रैली

मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु एक रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश संतोष राय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। गुरुवार को आयोजित रैली में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह रैली जिला न्यायालय से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये जिला न्यायालय में समाप्त हुई। रैली में पीएलवी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीताराम द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई द्वितीय शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, वाहृय न्यायालय बुढाना, ग्राम न्यायालय जानसठ, ग्राम न्यायालय खतौली तथा कलक्ट्रेट मुजफफरनगर में किया जायेगा, जिसमें आपराधिक, 138 एनआई एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, टेलीफोन, बिजली एवम् पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।