IPL 2025 should be postponed Cancelled or shifted what is the better option for India and BCCI Know IPL 2025 को लेकर भारत के पास हैं ये 3 विकल्प, जानिए कौन सा प्लान होगा सबसे ज्यादा बेहतर?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 should be postponed Cancelled or shifted what is the better option for India and BCCI Know

IPL 2025 को लेकर भारत के पास हैं ये 3 विकल्प, जानिए कौन सा प्लान होगा सबसे ज्यादा बेहतर?

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों को ध्यान में रखते हुए IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई के पास 3 बड़े विकल्प हैं, जिनमें टूर्नामेंट को शिफ्ट करना, पोस्टपोन करना और कैंसल करना शामिल है। जानिए इनमें से कौन सा प्लान बेहतर होगा?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 को लेकर भारत के पास हैं ये 3 विकल्प, जानिए कौन सा प्लान होगा सबसे ज्यादा बेहतर?

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात पनप चुके हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने भारतीय नागिरकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद 6-7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और पीओजेके में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल अटैक (ऑपरेशन सिंदूर) किया था। वहीं, 8 मई को पाकिस्तान की ओर से भारत केई शहरों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई। इस वजह से आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच बीच में कैंसल करना पड़ा और अब IPL 2025 का भविष्य अधर में लटक गया है। हालांकि, बीसीसीआई के पास तीन विकल्प इस टूर्नामेंट को लेकर हैं, जिनके बारे में जान लीजिए।

1. टूर्नामेंट को शिफ्ट किया जाए

बीसीसीआई के पास सबसे बड़ा विकल्प आईपीएल 2025 को लेकर ये है कि वे टूर्नामेंट को शिफ्ट कर दें, भले ही इसे देश से बाहर आयोजित करने पर विचार ना किया जाए, लेकिन देश के उन हिस्सों में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है, जहां ड्रोन और मिसाइल अटैक का हमला पाकिस्तान की हद से दूर हो। उदाहरण के तौर पर लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू और चेन्नई को चुना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:IPL छोड़कर घर लौटना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, Indo-Pak में जंग जैसे हालात

2. पोस्टपोन करना

दूसरा विकल्प ये हो सकता है कि कुछ दिनों के लिए आईपीएल 2025 को पोस्टपोन कर दिया जाए। बीसीसीआई अमीर बोर्ड है तो ज्यादा परेशानी किसी भी चीज के लिए नहीं होगी। खिलाड़ियों और आईपीएल के हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए और जब तक चीजें सुलझ नहीं जातीं, तब तक टूर्नामेंट को स्थगित किया जाए, क्योंकि अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह शुरू होने में थोड़ा समय है। शेड्यूल में बदलाव करके डबल हैडर भी आयोजित किए जा सकते हैं, ताकि टूर्नामेंट मई के आखिर तक समाप्त हो जाए।

3. कैंसल करना

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का ऐलान हो जाता है तो फिर आपको टूर्नामेंट को कैंसल करने का विकल्प ही चुनना पड़ेगा, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी इस स्थिति में भारत में रुकना नहीं चाहेंगे। देशहित में ये फैसला बीसीसीआई को लेना पड़ेगा, लेकिन फिलहाल के लिए ऊपर के दो विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार की रात को ही कह दिया था कि वे सरकार के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आज आईपीएल को लेकर फैसला हो सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |