Haryana Dominates Andhra Pradesh in Women s Group A Match with 4-0 Victory संध्या के दोहरे गोल से हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को 4-0 से किया पराजित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHaryana Dominates Andhra Pradesh in Women s Group A Match with 4-0 Victory

संध्या के दोहरे गोल से हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को 4-0 से किया पराजित

तेघड़ा में यमुना भगत स्टेडियम में हरियाणा ने आन्ध्र प्रदेश को 4-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। सिमरण ने पहले हाफ में गोल किया, उसके बाद विपानशी, संध्या ने भी गोल दागे। आन्ध्र प्रदेश की टीम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 9 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
संध्या के दोहरे गोल से हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को 4-0 से किया पराजित

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। यमुना भगत स्टेडियम में ग्रुप ए का महिला वर्ग के मेच में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन कर आन्ध्र प्रदेश को 4-0 से पराजित कर अपने टीम के लिए अंक बटोरा। शुक्रवार की शाम खेले गए मैच में एकदम एकतरफा मुकाबले में हरियाणा टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। हरियाणा की ओर से सिमरण ने खेल के 32वें मिनट में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले ही हाफ में पुन: 41वें मिनट में विपानशी द्वारा गोल कर 2-0 से बढ़त बनाकर आन्ध्र प्रदेश को जीत से काफी दूर कर दिया। दूसरे हाफ में कोच और प्रशिक्षक से सबक लेकर आन्ध्र प्रदेश की खिलाड़ियों ने कुछ साहस दिखाया।

लेकिन मजबूत डिफेंडर के बदौलत हरियाणा अपने गोल क्षेत्र पर मजबूती से डटी रही। खेल के 53 वें मिनट में हरियाणा कीह तेज स्ट्राइकर संध्या को बॉल मिला और वह आन्ध्र प्रदेश के गोलपोस्ट में मार टीम के लिए तीसरा गोल दागी। आन्ध्र प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। इसका पूरा फायदा हरियाणा की टीम ने उठाया और खेल के 79वें मिनट में फिर संध्या को एक मौका मिला। इसे वह जाने नहीं दिया और शानदार गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिला दी। खेल में दोनो टीमें अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर स्कूली बच्चों की संख्या अधिक थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।