शादी समारोह में डांस के दौरान चाकूबाजी में दो जख्मी
फोटो-7, सदर अस्पताल में चाकू से जख्मी युवक।... विवाद गहराते देख घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। चाकू से जख्मी होने की सूचना पाकर घर वाले उन्हें

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी के समीप गुरुवार की रात शादी समारोह में डीजे की धुन पर डांस के दौरान हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गयी। देखते ही देखते चाकूबाजी होने लगी। इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए। विवाद गहराते देख घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। चाकू से जख्मी होने की सूचना पाकर घर वाले उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे अस्पताल स्थित सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया। घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीगाछी गांव निवासी रामविलास यादव का 17 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार एवं कारेलाल यादव का पुत्र प्रेम कुमार का नाम शामिल है।
बताया जाता है कि मोहल्ला में एक लड़की की शादी थी। शादी समारोह को लेकर डीजे की धुन पर लोग डांस कर आनंद ले रहे थे। घर वालों ने बताया कि डांस देखने के दौरान दो लड़के आपस में भीड़ गए। शादी में आयी लड़की के रिश्तेदार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दो लोग घायल हो गये। पीड़ित परिजनों ने बताया कि थोड़ी जख्मी होने के कारण प्रेम घर पर ही है। लेकिन छोटू कुमार का दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। फिलहाल चाकू से घायल पीड़ित सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती रहकर इलाजरत है। जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।