Major Drug Bust 220 60 kg Ganja Seized from Car in Sitamarhi 220.60 किलो गांजा के साथ कार जब्त, चालक फरार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMajor Drug Bust 220 60 kg Ganja Seized from Car in Sitamarhi

220.60 किलो गांजा के साथ कार जब्त, चालक फरार

सीतामढ़ी में मेजरगंज थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 220.60 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है। चालक फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
220.60 किलो गांजा के साथ कार जब्त, चालक फरार

सीतामढ़ी। मेजरगंज थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान एक कार तेजी से भागने का प्रयास किया। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं पीछे से पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। एसडीपीओ सदर 1 रामकृष्ण ने बताया कि कार को जब्त कर थाने लाया गया। जहां उसकी सघनता से जांच की गयी। जिसमें 220.60 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में अनुमानित किमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि कार का चालक फरार है। कार नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है।

जल्द ही तस्कर की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार चल रहे जांच अभियान में पुलिस को अवैध सामग्री के साथ ही शराब पकड़ने में सफलता मिल रही है। इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।