छ लाख की सुपारी देकर कराई छोटे भाई की हत्या
किराना दुकानदार की हत्या का नवगछिया पुलिस ने किया खुलासा मुख्य शूटर समेत तीन गिरफ्तार,

नवगछिया।निज संवाददाता। नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी में चार मई की रात किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में मुख्य शूटर मुकेश झा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक के बड़े भाई विपीन गुप्ता ने पारिवारिक विवाद और व्यवसायिक विवाद के चलते शूटर को छह लाख रुपये की सुपारी देकर छोटे भाई की हत्या करवाई थी। पुलिस आरोपी बड़े भाई को पकड़कर पूछताछ के लिए ला रही है। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई। एसआईटी में एक टीम अवलोकन और तकनीकी अनुसंधान, दूसरी टीम सूचना संकलन और तीसरी टीम सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। तीन अलग-अलग टीमों ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी साक्ष्य संकलन और गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल शूटर की पहचान मुकेश झा, निवासी तेतरी, थाना नवगछिया के रूप में की। इसके बाद अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार निवासी तेतरी को गिरफ्तार किया। इसके पश्चात मुकेश झा के सहयोगी मो. कबीर आलम, निवासी उजानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुकेश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया गया। व्यवसायिक विवाद में बड़े भाई ने रची हत्या की साजिश पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि मृतक विनय गुप्ता और उनके भाई विपीन गुप्ता के बीच संपत्ति और पैसों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते विपीन ने छह लाख रुपये में अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली। मुकेश झा पूर्व में हत्या, लूट, मूर्ति चोरी जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है। उस पर बिहपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज है। अनमोल पासवान पर भी बाइक लूट और मूर्ति चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस की टीम में मो. इस्तेखार आलम अंसारी पुलिस उपाधीक्षक (परि.), नवगछिया, रवि शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, नवगछिया, पवन कुमार अंचल निरीक्षक, बिहपुर आदि शामिल रहे। एसपी ने कहा कि कांड के सफल उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।