Fire Accident in Maharajganj Gas Cylinder Blaze Destroys Poor Family s Home खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, फूस का घर राख, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFire Accident in Maharajganj Gas Cylinder Blaze Destroys Poor Family s Home

खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, फूस का घर राख

Maharajganj News - महराजगंज के लक्ष्मीपुर जरलहिया में गैस सिलेंडर से आग लगने से एक गरीब परिवार का फूस का घर जल गया। विन्द्रावती खाना बना रही थीं जब आग लगी, जिससे बाइक, बकरियां और अन्य सामान राख हो गए। ग्रामीणों ने आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 10 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग, फूस का घर राख

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई। इस घटना में रिहायशी फूस का घर जल गया और सभी सामान जलकर राख हो गए। गांव निवासी श्रवण की पत्नी विन्द्रावती दोपहर में खाना बना रही थी। इसी बीच अचानक सिलेंडर से घर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। यह परिवार काफी गरीब हैं जो झोपड़ी में रहकर अपना जीवन यापन करता है। विन्द्रावती ने बकरियां पाल रखी थीं, जिससे अपना जीवन यापन करती थी। आग लग जाने के कारण एक बाइक, पां बकरियां, बाक्स में रखे जेवर, अन्य सामान सहित गुमटी व अनाज जल कर राख हो गया।

मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। फायर सर्विस के लोगों ने आग को पूरी तरह से बुझाया। मौके पर श्यामदेउरवा थाने के सब इंस्पेक्टर अक्षय सिंह, राजेश सिंह तथा दीवान संजय सिंह भी पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।