ब्लाक स्तर विकलांगों का चिन्हाकन शिविर 13 मई से
Azamgarh News - आजमगढ़ में दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रचार—प्रसार हेतु चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 13 से 20 मई तक विभिन्न विकास खंडों में आयोजित होंगे। इस पहल से...

आजमगढ़,संवाददाता। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह ने बताया है कि दिव्यांगजन को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभाग की तरफ विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों के प्रचार—प्रसार के ब्लाक स्तर पर चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर तिथि घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि 13 मई को विकास खंड अहिरौला, 14 मई को अतरौलिया, 15 मई को कोयलसा, 16 मई को महराजगंज, 17 मई को हरैया, 19 मई को अजमतगढ़ एवं 20 मई को विकास खंड बिलरियागंज में वृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विकास खंडों में होने वाले कैंप की तिथि अलग से प्रकाशित की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।