हरदोई के प्राइमरी स्कूल में सोते मिले गुरुजी, वीडियो वायरल
Hardoi News - हरदोई के बेनीगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह स्कूल के अंदर सोते हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को नोटिस जारी करने का...
हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में स्कूल के अंदर एक शिक्षक सोते हुए दिख रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार को 27 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें स्कूल के अंदर एक मेज के पास कुर्सी पड़ी हुई है। वहीं पास में एक छोटी चारपाई पड़ी है। इस पर शिक्षक सोते हुए नजर आ रहे हैं। यह शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताए जा रहे हैं। वहीं, इस संबंध में शिक्षा अधिकारी प्रभावती ने बताया कि इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक को नोटिस जारी की जाएगी।
फिलहाल अभी दो दिन की छुट्टी हैं। छुट्टी खत्म होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।