थाने पर पत्थरबाजी में 26 नामजद, 70 पर मुकदमा
Farrukhabad-kannauj News - जहानगंज में पुलिस ने पत्थरबाजी के मामले में 26 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर जाम लगाकर विरोध...

जहानगंज, संवाददाता। जहानगंज थाने में जाम के बीच जो पत्थरबाजी की गयी उसमें पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर शिकंजा कसा है। 26 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पत्थरबाजी में एक दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मियों को चोट आयी है। थाने में तैनात उपनिरीक्षक कुंवरवीर सिंह ने नगला चाहर गांव निवासी धर्मवीर, सोनपाल, बीपी, ध्रुव, दीपक, रूपलाल, आदेश, सुरजीत, रक्षपाल, श्रीपाल, केशवचंद्र, सतेंद्र, सुरजीत, सचिन, देवेंद्र, मोहित, केशव, उपेंद्र, गोविंद, राघवेंद्र, अजब सिंह, धनपाल, ज्ञानेंद्र, योगेश, राजेश, देवेश के अलावा 30 महिलाएं और 40 अज्ञात पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह सुबह को थाने पर मौजूद थे तभी 10:30 बजे शिवा उर्फ शिवानंद के परिजन व ग्रामीण गांव के सात ट्रैक्टर सहित शिवा के शव को थाना गेट पर रखकर शोर मचा रहे थे।
थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा समझाया गया पर नही माने और आक्रोशित हो गये। थाने के सामने रोड पर पूरी तरह से जाम लग चुका था। दोनो ओर से आना जाना बंद था। पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न की। लोगों ने थाना परिसर में ईंट पत्थर फेंके जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों के मामूली चोटें आयी। उच्चाधिकारियो के प्रयास के बाद जाम खुला। एक घंटे तक रोड अवरुद्ध रहा। लोगों के इस रवैये के कारण आस पास के दुकानदार दुकाने बंद कर भाग गये। भय का माहौल बन चुका था। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिस कर्मियों के हल्की चोट आयी है। इनका मेडिकल कराया जायेगा। पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।