2020 से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत टॉप-3 में हैं। वहीं टॉप-5 में इनके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं।
इस लिस्ट में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सबसे नीचे पांचवें पायदान पर हैं। बाएं हाथ के इस ओपनर ने 52.88 के शानदार औसत के साथ 1798 रन बनाए हैं।
भारत के ऊभरते सितारे शुभमन गिल इस लिस्ट में 35.05 की औसत के साथ चौथे नंबर पर हैं। गिल के बल्ले से 2020 से 1893 रन निकले हैं।
पिछले 5 सालों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने इस दौरान 30.72 की औसत के साथ 2028 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा 2020 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। जी हां, उनके बल्ले से इस दौरान 36 की औसत से 2160 रन निकले हैं।
ऋषभ पंत पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। 2020 से उनके बल्ले से सर्वाधिक 2195 रन निकले हैं, यह रन उन्होंने 41.39 की औसत के साथ बनाए हैं।